Royal Enfield Classic 350 वह भी केवल ₹23,000 मैं, जाने कैसे!

By Bike Wiki Team

Published on:

Royal Enfield Classic 350 (1)
WhatsApp Group Join Now

Royal Enfield Classic 350: क्या आप रॉयल एनफील्ड लेने का सोच रहे है पर कीमत ज्यादा होने के कारण ले नहीं पा रहे है तो आज आपको कुछ ऐसा बताने वाले है, जिससे आप रॉयल एनफील्ड क्लासिस 350 को मात्र ₹23,000 मैं अपना बना सकते है।

दरअसल, हम बात कर रहे है EMI के बारे मैं, जिसमे आपको कुछ पैसा देना होता है और उसके बाद हर महीने किस्त के रूप मैं पैसा देना पड़ता है। इसके लिए आपको कुछ ब्याज भी देना होता है, जिससे बाइक की कीमत से थोड़ा ज्यादा पैसा लगता है।

चलिए फिर जानते है, आखिर क्या EMI ऑप्शन उपलब्ध है और कितना डाउन-पेमेंट देना होगा।

Royal Enfield Classic 350 Price & EMI

अगर रॉयल एनफील्ड Classic 350 की ऑन-रोड कीमत की बात करे तो आपको लगभग ₹2,25,738 रूपये पड़ेगा। यह दिल्ली की कीमत है, आपके शहर मैं हो सकता है कीमत कुछ कम या ज्यादा हो।

वही, अगर आप इस bike को EMI पर लेते है, तो आपको बाइक खरीदते समय ₹23,000 रूपये का डाउन पेमेंट करना होगा। उसके बाद अगर 6% का ब्याज लगता है तो आपको तीन साल तक हर महीने ₹6,075 रूपये देने होंगे।

आपके जानकारी के लिए बता दे, EMI पर ब्याज दर अलग-अलग हो सकता है, इसलिए इसके अधिक जानकारी के लिए आप रॉयल एनफील्ड की शोरूम मैं संपर्क कर सकते है, या फिर ऑनलाइन चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करे

Classic 350 Specs & Features

Royal Enfield Classic 350

Engine, Power, Torque & Mileage

एनफील्ड क्लासिक 350 मैं सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-आयल कूल्ड और स्पार्क इग्निशन इंजन मिलता है, जो की 6100 आरपीएम पर 20.21 PS का अधिकतम पावर और 4000 आरपीएम पर 27 Nm का अधिकतम टार्क जनरेट करता है।

वही, अगर माइलेज की बात करे तो कंपनी के अनुसार यह बाइक 45.55 kmpl का माइलेज देता है।

Brakes

इस बाइक मैं फ्रंट पहिये मैं डिस्क और रियर व्हील मैं ड्रम ब्रेक दिया गया है। अगर Diameter की बात करे तो फ्रंट ब्रेक 300 mm और रियर ब्रेक 153 mm का है।

Features & Safety

क्लासिक 350 मैं कई फीचर्स मिलते है, जैसे की Analogue और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नेविगेशन, USB चार्जिंग पोर्ट, analogue स्पीडोमीटर और ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, क्लॉक आदि।

सेफ्टी फीचर्स के लिए इस बाइक मैं Service due Indicator, स्पीडोमीटर (A) और ओडोमीटर (D) दिया गया है।

Dimensions & Capacity

785 mm (Width), 2145 mm (Length), और 1090 mm (Height) इस बाइक की डाइमेंशन्स है। इसके 13 L की फ्यूल कैपेसिटी दी गई है।

Specifications Details
Engine Type1 cylinder, 4-stroke, Air-Oil Cooled, Spark Ignition
Displacement 349.34 cc
Max Power & Torque20.21 PS @ 6100 rpm / 27 Nm @ 4000 rpm
Brake (Front & Rear)Disc & Brum
Fuel Capacity13 L
ABSSingle Channel
Navigation, Service indicatorYes
Speedometer & TripmeterAnalogue
OdometerDigital
Fuel Gauge No
Navigation AssistYes
Kerb Weight195 kg
Total Weight375 kg
Tyre & Wheels TypeTubeless & Spoke

आपको Royal Enfield Classic 350 की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स कैसी लगी, नीचे कमेंट मैं बताए। अगर कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट मैं पूछ सकते है। ऐसी ही Bike से जुड़ी खबर जानने के लिए हमारे WhatsApp Group के साथ जुड़े।

FAQ’s

Royal Enfield Classic 350 की माइलेज क्या है?

कंपनी के अनुसार यह बाइक 45.55 kmpl का माइलेज देता है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिस 350 की ऑन-रोड कीमत क्या है?

लगभग ₹2,25,738 रूपये।

क्या classic 350 bike को डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते है?

हां, इसके लिए अपने नजदीकी शोरूम विजिट करे।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment