New Suzuki GSX 8R हुआ लॉन्च, कीमत ₹9.25 लाख, 776cc इंजन और कई फीचर्स!

By Bike Wiki Team

Published on:

New Suzuki GSX 8R
WhatsApp Group Join Now

New Suzuki GSX 8R: Sport Bike Lovers के लिए एक नई बाइक Suzuki GSX-8R लॉन्च हो चुका है, जिसे कंपनी ने खास फेस्टिवल सीजन मैं लॉन्च किया है। इस बाइक की कीमत ₹9.25 लाख (Ex-showroom) है और यह तीन रंग Metallic Matte Sword Silver, Metallic Triton Blue, और Metallic Matte Black के साथ भारतीय बाजार मैं लॉन्च किया गया है।

इस बाइक मैं कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए जो बाइक को खास बनाती है। चलिए विस्तार से जानते है आखिर क्या कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स दिया गया है।

Suzuki GSX 8R Key Specifications

SpecsDetails
Engine776 cc
Transmission6 Speed Manual
Fuel Tank Capacity14 L
Max Power & Torque81.8 bhp @ 8500 rpm & 78 Nm @ 6800 rpm
Kerb Weight 205 kg
Seat Height810 mm
Fuel TypePetrol
ColorsMetallic Triton Blue, Metallic Matte Sword Silver & Metallic Matte Black No 2
Price (Ex-showroom)9.25 Lakh

New Suzuki GSX 8R Engine

Suzuki GSX 8R Engine
Suzuki GSX 8R Engine

GSX 8R बाइक को पावर देने के लिए 776cc का parallel-twin, DOHC 4-valve इंजन दिया गया है, जो की 8500 आरपीएम पर 81.8 bhp का अधिकतम पावर और 6800 आरपीएम पर 78 Nm का अधिकतम टार्क जनरेट करता है। बाइक को गति देने के लिए इसे 6-speed गियर के साथ जोड़ा गया है।

ये भी पढ़े:

GSX 8R Brakes, Wheel & Suspension

Suzuki GSX 8R Wheel Brakes Suspension
Suzuki GSX 8R Wheel, Brakes& Suspension

SHOWA inverted टेलीस्कोपिक, Coil Spring, Oil Damped फ्रंट सस्पेंशन और SHOWA लिंक टाइप, सिंगल शॉक, Coil स्प्रिंग, Oil Damped रियर सस्पेंशन दिया गया है। बाइक मैं ड्यूल-चैनल एबीएस ब्रैकिंग सिस्टम दिया गया है, वही फ्रंट मैं डिस्क ब्रेक (310 mm) और रियर मैं भी डिस्क ब्रेक दिया लगाया गया है।

इसमें Alloy व्हील टाइप दिया गया है, जिसमे फ्रंट और रियर व्हील का साइज 17 इंच है। साथ ही इसमें Tubeless टायर दिया गया है।

ये भी पढ़े:

Suzuki GSX 8R Features

Suzuki GSX 8R Features
Suzuki GSX 8R Features

GSX 8R बाइक मैं कई फीचर्स मिलते है जैसे की LED DRLs, LED taillights, Hexagonal LED headlights, 5-इंच TFT LED इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन, डिजिटल फ्यूल गेज, gear indicator, स्टैंड अलार्म, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, सुजुकी ड्राइव मोड सिलेक्टर (SDMS) और सुजुकी क्लच Assist सिस्टम आदि।

Suzuki GSX 8R Rivals

अगर Suzuki GSX 8R बाइक Rivels की बात करे तो इसकी तुलना Triumph Daytona 660 और Yamaha R7 से की जा सकती है।

आपको New Suzuki GSX 8R की स्पेफिकेशन्स और फीचर्स कैसा लगा। अगर आपके इस बाइक से जुड़ी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स मैं पूछ सकते है। बाइक से जुड़ी खबर को सबसे पहले पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group से जुड़े।

GSX 8R FAQ’s

Suzuki GSX 8R बाइक का एक्स-शोरूम कीमत क्या है?

नई सुजुकी GSX 8R की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 9.25 लाख रूपये है।

New Suzuki GSX 8R का माइलेज क्या है?

अभी इसके बारे मैं कोई जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गई है।

Suzuki GSX 8R कितने रंग मैं उपलब्ध है?

यह तीन रंग Metallic Matte Sword Silver, Metallic Triton Blue, और Metallic Matte Black मैं उपलब्ध है।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment