फेस्टिवल सीजन मैं KTM के इस बाइक पर मिल रहा है बंपर छूट!

By Bike Wiki Team

Published on:

KTM RC 200
WhatsApp Group Join Now

KTM RC 200: ऑटोमोबाइल कंपनी फेस्टिवल सीजन मैं कई आकर्षक ऑफर निकालती है। अभी नवरात्री का फेस्टिवल चल रहा है ऐसे मैं अगर आप नया बाइक खरीदने के बारे मैं सोच रहे है तो आपके लिए सुनहरा अवसर है।

आज इस पोस्ट मैं आपको KTM RC 200 बाइक मैं मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर और स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे मैं विस्तार से चर्चा करने वाले है।

Navratri offer on KTM RC 200

फेस्टिवल सीजन हरेक ऑटोमोबाइल निर्माता अपने व्हीकल मैं विशेष ऑफर देती है। अगर आप KTM RC 200 खरीदते है तो आपको इसमें कई ऑफर मिल सकते है, जैसे की Cash discounts, Exchange offers, Loyalty discounts और भी कई ऑफर्स।

कंपनी द्वारा बाइक मैं जो ऑफर मिलता है वह हरेक शहर मैं अलग-अलग हो सकता है। इसलिए अगर आप भी KTM RC 200 को छूट के साथ खरीदना चाहते है तो आप अपने नजदीकी शोरूम पर विजिट कर सकते है।

ये भी पढ़े: New Suzuki GSX 8R हुआ लॉन्च, कीमत ₹9.25 लाख, 776cc इंजन और कई फीचर्स!

KTM RC 200 On Road Price, Down Payment & EMI

विशेष डिस्काउंट ऑफर के अलावा कंपनी ग्राहक को बाइक खरीदने के लिए EMI मैं ऑफर देती है। KTM RC 200 बाइक भारीतय बाजार मैं दो वैरिएंट्स के साथ उपलब्ध है, जिसमे GP Edition की कीमत ₹2,17,696 लाख (एक्स-शोरूम) और STD मॉडल की कीमत ₹2,20,192 लाख (Ex-Showroom) है।

वही, अगर आप इस बाइक को EMI पर लेते है तो आपको GP Edition के लिए  ₹24,746 रूपये और STD के लिए ₹25,020 रूपये डाउन पेमेंट देना होगा। इसके बाद आपको हर महीने ₹7,147 (GP Edition) और ₹7,235 (एसटीडी) EMI के रूप मैं देना होगा। आपको यह EMI 36 महीने के लिए देना होगा, जिसमे Loan (9.7%) का होगा।

ध्यान दे, EMI ऑफर हर शहर मैं अलग-अलग हो सकता है। इसलिए आप जिस भी शहर मैं रहते है तो KTM RC 200 के साथ मिलने वाले EMI के जानकारी के लिए शोरूम पर विजिट कर सकते है, या फिर ऑनलाइन चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करे

RC 200 VariantsLoan @ 9.7%.Down paymentEMI (36 months)
GP Edition2,22,716₹24,746₹7,147
STD2,25,180₹25,020₹7,235

ये भी पढ़े: Bajaj Pulsar 150 घर ले जाए, वह भी मात्र ₹13,000 रूपये देकर, बस करना होगा ये!

KTM RC 200 Specifications

इस बाइक के साथ मिलने वाले स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नीचे दी गई है।

KTM RC 200: Engine, Mileage, Power & Torque

KTM RC 200 Specifications
KTM RC 200 Specifications

RC 200 बाइक मैं 199.5 cc का सिग्नल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, DOHC इंजन मिलता है, जो की 10000 आरपीएम पर 25 PS का अधिकतम पावर और 8000 आरपीएम पर 19.2 Nm का अधिकतम टार्क जनरेट करता है।

बाइक के फ्रंट और रियर साइड मैं डिस्क ब्रेक का सिस्टम मिलता है। वही, फ्यूल झमता की बात करे तो यह 13.7 L का है। कंपनी के अनुसार यह बाइक 35 kmpl तक का माइलेज दे सकता है।

SpecsDetails
Mileage35 kmpl
Displacement199.5 cc
Engine TypeSingle cylinder, Liquid cooled, DOHC
No of cylinders1
Max Power & Torque25 PS @ 10000 rpm & 19.2 Nm @ 8000 rpm
Brake (Front & Rear)Disc
Fuel Capacity13.7 L
Body TypeSports Bikes

KTM RC 200: Features

KTM RC 200 Features
KTM RC 200 Features

फीचर्स की बात करे तो KTM RC 200 बाइक मैं ड्यूल चैनल एबीएस ब्रैकिंग सिस्टम मिलता है, इसके अलावा DRLs, अडजस्टेबले विंडशील्ड, LED tail light, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर और डिजिटल टैकोमीटर जैसे अन्य फीचर्स मिलते है।

इसमें आपको लौ बैटरी अलर्ट का भी फीचर्स मिलता है। इसके साथ इसके इंजन को 6 स्पीड गियर बॉक्स के जोड़ा गया है।

FeaturesDetails
ABSDual Channel
DRLsYes
Adjustable Windshield Yes
Speedometer, Odometer, Tripmeter & TachometerYes, Digital
Fuel GaugeYes
LED Tail LightYes

आपको इस बाइक का फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स कैसा लगा, नीचे कमेंट करके बताए। ऐसी ही बाइक से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Group के साथ जुड़े। अगर कोई सवाल है तो कमेंट मैं पूछ सकते है।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment